Wednesday , October 15 2025 7:51 AM
Home / Off- Beat / घर की घंटी बजाने के लिए मगरमच्छ ने की अजीब हरकत, VIDEO कर देगा हैरान

घर की घंटी बजाने के लिए मगरमच्छ ने की अजीब हरकत, VIDEO कर देगा हैरान


अमेरिका में एक मगरमच्छ की अजीब हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये घटना अमेरिका के साउथ कैरोलाइन में ऐसी घटना हुई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। यहां एक मगरमच्छ घर की घंटी बजाने के लिए दरवाजे पर चढ़ गया।

उसने घंटी बजाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की लेकिन सफल नहीं होसका और हारकर नीचे उचर गया। मीडिया न्यूज के मुताबिक, कारेन अल्फानो ऑफ मरटिल बीच पर एक बड़ा मगरमच्छ घर के दरवाजे पर नजर आया।6.5 फीट का मगरमच्छ को दरवाजे की घंटी बजाने की कोशिश करते देखा गया।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि रेपटाइल दरवाजे की घंटी तक पहुंचने के लिए दीवार पर चढ़ रहा है. ये वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. यूट्यूब पर इस वीडियो के 12 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं । मगरमच्छ ने कई अल्मारियों को तोड़ दिया। घर के बाहर काफी स्क्रैचिज भी आए हैं लेकिन मगरमच्छ घर के पास लगे सेफ्टी ग्लास को नहीं तोड़ सका। बाद में मगरमच्छ चला गया।