Friday , December 13 2024 9:11 PM
Home / Off- Beat / ऑस्ट्रिया की ये जेल है फाइव स्टार होटल जैसी

ऑस्ट्रिया की ये जेल है फाइव स्टार होटल जैसी

ob_2

ऑस्ट्रिया | जेल जाने से हर कोई बचना चाहता है, क्योंकि इसमें सबकुछ एक सामान्य जीवन की अपेक्षा काफी अलग हो जाता है। लेकिन आस्ट्रिया में एक जेल ऐसी है, जहां कैदियों को तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाती हैं।

ऑस्ट्रिया में ऐसी जेल ‘जस्टिस सेंटर लियोबेन’ है, जो कि पिछले 11 साल से अपनी भव्यता और आलीशान तरीकों के लिए जानी जाती है। इस जेल को ऑस्ट्रिया के पहाड़ी इलाके लियोबेन में मशहूर आर्किटेक्ट जोसेफ होहेंसिन्न ने तैयार किया है।

एक फाइव स्टार होटल जैसी इस जेल में 200 से ज्यादा कैदियों के रहने की व्यवस्था है। इस जेल में स्पा, जिम और कई तरह के इंडोर गेम जैसी कई सुविधाएं कैदियों को  दी जाती हैं।

इस जेल में 13 कैदी तक एक जगह इकट्ठा हो सकते हैं। इतना ही नहीं अपनी सेल भी एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं। इसमें सेल भी लग्जरी हैं। यहां के हर एक सेल में अलग बाथरूम, एक किचन और एक लिविंग रूम बना हुआ है।

इसमें टीवी की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा रूम में एक फुल साइज विंडो भी है, जिससे की कैदी बाहर का नजारा देख सकें।