Friday , October 4 2024 3:35 PM
Home / News / ये लड़की गलती से बन गई 22 करोड़ की मालिक, भुगतना पड़ा ये अंजाम

ये लड़की गलती से बन गई 22 करोड़ की मालिक, भुगतना पड़ा ये अंजाम

girl5-ll3सिडनी: ऑस्ट्रेलिया सिडनी की एक महिला को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने 21 वर्षीय क्रिस्टिन जियाक्सिन ली को बुधवार को सिडनी हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया। अदालत में सुनवाई के दौरान कहा गया कि वह आपातकालीन पासपोर्ट की मदद से मलेशिया की उड़ान में सवार होने का प्रयास कर रही थी।

बताया जा रहा है कि एक बैंक ने गलती से महिला के अकाउंट में 22 करोड़ 89 लाख रुपए (46 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर) डाल दिए थे। महिला ने इसमें से लाखों डॉलर के कई हैंडबैग और लग्जरी सामान पर खर्च कर दिए।