अकसर घर में छोटे बच्चे बहुत शरारती होते है और इस दौरान वह कोई भी एेसी शरारत कर लेते है जिनसे उनकी जान को खतरो हो जाए। कई बार बच्चे पेसो से खेलते वक्त मुंह में डाल लेते है। कई बार वक्त रहते परिवार के सदस्यों की नजर पड़ जाती है तो वह फौरन सिक्के को उसके मुंह से बार निकाल लेते हैं लेकिन कई बार बच्चे सिक्कों को पूरी तरह निगल लेते हैं और वह गले में फंस जाता है। ऐसे ही एक मामले का वीडियो इन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फेसबुक पर शेयर किेए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चे अस्पताल के बेड पर रो रही है। डॉक्टर और उसकी टीम बच्चे के गले में फंसे सिक्के को निकालने का प्रयास कर रही है। कुछ देर में डॉक्टर बच्चे के मुंह से सिक्का निकालने में सफल हो जाती है। इस वीडियो को फेसबुक पर 55 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 1 लाख बार इसे शेयर किया जा चुका है। 7 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो कब और कहां का है।