Wednesday , October 15 2025 12:29 PM
Home / Off- Beat / इस फोटो के पिछे छिपी थी रुला देने वाली सच्चाई, सभी कर रहे हसबैंड को सेल्यूट

इस फोटो के पिछे छिपी थी रुला देने वाली सच्चाई, सभी कर रहे हसबैंड को सेल्यूट


अमरीका के फ्लेगस्टाफ शहर में रहने वाली मैकेना न्यूमेन ने अपने मां-बाप की एेसी तस्वीर शेयर की जिसे देख कर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। ये तस्वीर उसने कुछ वक्त पहले शेयर की थी, जिसमें वो एक रूम के बाहर चेयर पर बैठे दिख रहे हैं। इस फोटो को जहां 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया वहां करीब 70 हजार लोगों ने उसे रिट्वीट भी किया था। फोटो को देख पहले तो लोग इसकी सच्चाई नहीं समझ सके, लेकिन जब वजह पता चली तो वे लड़की के पिता की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके।
दरअसल इस फोटो के जरिए उस लड़की ने अपनी कैंसर पीड़ित मां को लेकर पिता का प्यार दिखाने की कोशिश की थी। फोटो को शेयर करते हुए उसने लिखा, ‘कैंसर रेडिएशन की वजह से मेरी मां मर्सी एक कमरे में रहने के लिए मजबूर है, वो किसी से मिल-जुल नहीं सकती, इसलिए मेरे पिता उस रूम के दरवाजे पर एक टेबल लगाकर बैठ जाते हैं और उन्हें वहीं से कंपनी देते हैं। ये सब देख मुझे रोना आ जाता है।’
मैकेना की मां मर्सी को अक्टूबर 2016 में थायरॉइड कैंसर होने का पता चला था। हालांकि डॉक्टर्स ने ये भी बताया कि फिलहाल बीमारी शुरुआती लेवल पर है, इसलिए उन्होंने देर ना करते हुए रेडिएशन ट्रीटमेंट देकर मर्सी का इलाज करना शुरू कर दिया। रेडिएशन ट्रीटमेंट के दौरान मरीज को सबसे अलग-थलग करते हुए एक कमरे में रखा जाता है, ताकि रेडिएशन की वजह से किसी अन्य शख्स को कोई नुकसान ना पहुंच पाए।लेकिन मैकेना के पिता को अपनी वाइफ से थोड़ी भी दूरी मंजूर ना थी, इसलिए वे उस रूम के बाहर ही टेबल-कुर्सी लगाकर दिनभर बैठा करते थे।
मैकेना के मुताबिक उसके पिता हर जगह मेरी मां के साथ जाते थे, हर डॉक्टर से मिलते थे, हर ब्लड टेस्ट, हर सर्जरी और हर रेडिएशन के दौरान उनके साथ रहते थे। इस फोटो को शेयर करने के करीब सालभर बाद यानी अप्रैल 2018 में मैकेना ने सोशल मीडिया पर बताया कि अब उसकी मां का कैंसर पूरी तरह ठीक हो चुका है।