Thursday , January 29 2026 9:05 AM
Home / Entertainment / Bollywood / नए मेहमान के वेलकम के लिए ऐसे सज़ा जितेन्द्र की बेटी एकता कपूर का घर

नए मेहमान के वेलकम के लिए ऐसे सज़ा जितेन्द्र की बेटी एकता कपूर का घर


टीवी की जानी मानी प्रोड्यूसर और बॉलीवुड एक्टर जितेन्द्र की बेटी एकता कपूर को लेकर एक अच्छी खबर सामनें आई है। एकता कपूर एक बेबी ब्वॉय की मां बन गई हैं। एकता के बेबी ने 27 जनवरी को सेरोगेसी के जरिए हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, एकता का बेटा स्वस्थ है और जल्दी घर आएगा।
खबरों के मुताबिक, जन्म के बाद बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और बहुत जल्द घर आएगा। नए मेहमान के स्वागत को लेकर कपूर परिवार जोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है। इस खुशी के मौके पर एकता कपूर का घर भी अच्छे से सजाया गया है। घर को सजाने में एकता ने कोई कसर नही छोड़ी। शायद एकता नए मेहमान के स्वागत के लिएई कसर नही छोड़ा चाहती।