
विराट कोहली हाल ही में वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने थे। उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर नंबर एक की कुर्सी हासिल की थी। इसी बीच आईसीसी ने विराट को लेकर एक आंकड़ा सोशल मीडिया पर शेयर किया जोकि गलत था। इसके बाद फैंस ने आईसीसी की जमकर आलोचना की। बाद में आईसीसी को वो गलती सुधारनी पड़ी।
आईसीसी ने सुधारी अपनी गलती – आईसीसी ने विराट कोहली के नंबर 1 बल्लेबाज के तौर पर बिताए दिनों की गिनती को सुधारा है। पहले आईसीसी ने गलती से कोहली के नंबर 1 रहने के दिनों की संख्या कम बताई थी, जिससे उनकी ऑल-टाइम लिस्ट में जगह को लेकर भ्रम पैदा हो गया था। अब आईसीसी ने यह गलती सुधारी है और बताया है कि विराट कोहली कुल 1,547 दिनों तक वनडे क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज रहे हैं। इस सुधार के बाद विराट कोहली वनडे रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिन नंबर 1 रहने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही, वह इस मामले में दुनिया के बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 93 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद विराट कोहली एक बार फिर वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बने थे। जुलाई 2021 के बाद यह पहला मौका था जब वह इस शीर्ष स्थान पर लौटे थे। जब आईसीसी ने यह रैंकिंग अपडेट जारी की थी, तो उन्होंने कोहली को नंबर 1 पर 825 दिन बिताने का आंकड़ा बताया था। यह आंकड़ा आईसीसी की सबसे ज्यादा दिन टॉप पर रहने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी दिखाया गया था। लेकिन अब आईसीसी ने इस आंकड़े को ठीक कर दिया है।
Home / Sports / आईसीसी ने सुधारी विराट कोहली को लेकर बड़ी गलती, रैंकिंग में की गड़बड़ तो फैंस ने खड़ा कर दिया हंगामा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website