मुंबई। जॉन फेवरू की रूडयार्ड किपलिंग की किताब पर आधारित फिल्म ‘द जंगल बुक’ ने बॉक्स ऑफिस पहले ही हफ्ते में 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस बात की जानकारी खुद ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर ट्वीट करके दी है।
-भारत में ‘द जंगल बुक’ ने पहले दिन कमाए 10 करोड़ रुपये
बता दें कि गुरुवार को फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसने 10.97 करोड़ रुपये कमाए, जिसके चलते फिल्म का कलेक्शन 74.08 करोड़ रुपये रहा। बताया जा रहा है कि एक हफ्ते में इतनी कमाई करने वाली यह भारत में रिलीज हॉलीवुड फिल्मों में पहली फिल्म है।
-मोगली ने खिलाया फूल, क्या शक्तिमान भी आएंगे अंधेरा दूर करने?
‘आयरन मैन’ के निर्देशक द्वारा निर्देशित फिल्म भारत के जंगलों में रहने वाले एक लड़के की कहानी है, जो रुडयार्ड किपलिंग लिखित और 1894 में प्रकाशित कथा को एक आधुनिक रूप में प्रस्तुत करती है।
इस फिल्म में भारतीय-अमेरिकी बाल अभिनेता नील सेठी को मोगली का किरदार निभाते देखा जा रहा है। यह फिल्म अमेरिका में रिलीज होने से एक सप्ताह पहले यहां रिलीज हुई है।