Friday , December 13 2024 9:10 PM
Home / Sports / रफ्तार के इस बादशाह के करियर पर लग सकता है सबसे बड़ा दाग

रफ्तार के इस बादशाह के करियर पर लग सकता है सबसे बड़ा दाग

 

usenboly-ll
लास एंजिल्स : रफ्तार के बादशाह उसेन बोल्ट को झटका लग सकता है। बोल्ट के साथी नेस्टा कार्टर पर डोपिंग का साया पड़ चुका है। इस कारण बोल्ट से 2008 ओलंपिक का चार गुणा 100 मीटर रिले का स्वर्ण पदक छिन सकता है। नेस्टा कार्टर उन 32 खिलाडिय़ों में शामिल थे जो पुन: परीक्षण में विफल रहे।

आपको बता दें कि बीजिंग में जमैका की चार गुणा 100 मीटर रिले टीम की ओर से कार्टर ने पहला चरण दौड़ा था। इस टीम ने विश्व रिकार्ड 37.10 सेकेंड के साथ बनाया। टीम में बोल्ट, माइकल फ्रेटर और असाफा पावेल थे।
मिथाइलएक्सानियामिन के अंश पाए
बीजिंग खेलों के कार्टर के नमूने के पुन: परीक्षण में प्रतिबंध पदार्थ मिथाइलएक्सानियामिन के अंश मिले। नमूने के पुन: परीक्षण के नतीजे अभी आने हैं।