Friday , March 14 2025 11:24 AM
Home / Off- Beat / नदी में शिकार के लिए उतरे बाघों के झुंड कोे नन्हीं बत्तख ने चखाया खूब मजा

नदी में शिकार के लिए उतरे बाघों के झुंड कोे नन्हीं बत्तख ने चखाया खूब मजा


सोशल मीडिया पर नन्हीं बत्तख द्वारा बाघों के झुंड कोे बक सिखाने का मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखकर लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं । इस बतख का शिकार करने में 4 बाघों के पसीने छूट गए। फेसबुक पेज ने दो वीडियो शेयर किए, जिसमें देखा जा सकता है कि बाघों का झुंड शिकार करने के लिए जैसे ही बतख के करीब आया तो बतख पानी के नीचे चली गई। बतख ने एक बार नहीं बल्कि बार-बार बाघों को चकमा देकर अपनी जान बचाई।

हालांकि ये वीडियो पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर ये तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ के झुंड को नदी में बतख दिखती है।उसका शिकार करन के लिए जैसे ही बाघ नदी में उतरे तो बतख ने उनको मजा चखा दिया।जैसे ही बाघ करीब आए तो बतख नीचे चली गई और बाघ देखते रह गए। बतख ने फिर उनके साथ खेलना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तीन हफ्ते पहले पोस्ट किया गया था जिसके अब तक 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 15 हजार शेयर्स और 28 हजार से ज्यादा रिएक्शन्स मिल चुके हैं।