Tuesday , November 18 2025 11:16 PM
Home / Entertainment / Bollywood / सामंथा रुथ प्रभु से ‘द लिवर डॉक’ ने मांगी माफी, पर उनके डॉक्टरों को फ्रॉड बताते हुए लगाए गंभीर आरोप

सामंथा रुथ प्रभु से ‘द लिवर डॉक’ ने मांगी माफी, पर उनके डॉक्टरों को फ्रॉड बताते हुए लगाए गंभीर आरोप


सामंथा रुथ प्रभु वायरल इंफेक्शन के इलाज के लिए एक नुस्खा बताकर बुरी फंस गईं। ‘द लिवर डॉक’ के नाम से मशहूर डॉ. एबी फिलिप्स ने जहां एक्ट्रेस को जेल भेजने तक की सलाह दे दी, वहीं बेडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने भी सामंथा पर सवाल उठाए थे। वहीं काफी यूजर्स ने भी एक्ट्रेस की आलोचना की और उन्हें निशाने पर ले लिया था। लेकिन अब डॉ. एबी फिलिप्स ने सामंथा से न सिर्फ माफी मांग ली है, बल्कि उनके डॉक्टर को फ्रॉड बताया है।
डॉ. एबी फिलिप्स ने Samantha Ruth Prabhu को अनपढ़ और गंवार तक कह दिया था, जिस पर एक्ट्रेस ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया था। इसमें सामंथा ने अपने हेल्थ नुस्खे पर सफाई देते हुए उस डॉक्टर से विनम्रता से पेश आने को कहा था। सामंथा ने यह भी कहा था कि जिस डॉक्टर ने उन्हें वायरल इंफेक्शन में दवाई के बजाय हाइड्रोजन पेरोक्साइड इस्तेमाल की सलाह दी थी, वह क्वॉलीफाइ़ड है और DRDO में 25 साल काम कर चुके हैं।
‘सामंथा को जेल भेजना चाहिए’, डॉक्टर ने एक्ट्रेस को बताया ‘अनपढ़ और गंवार’, इलाज के इस तरीके पर हुआ विवाद
‘द लिवर डॉक’ ने सामंथा से मांगी माफी – अब डॉ. एबी फिलिप्स ने एक पोस्ट किया और सामंथा रुथ प्रभु से माफी मांगी। साथ ही एक्ट्रेस के डॉक्टरों को बिजनेसमैन बताते हुए उन पर निशाना साधा। ‘द लिवर डॉक’ ने कहा कि सामंथा के डॉक्टर्स- मित्रा बासु छिल्लर और डॉ. जॉकर्स मेडिकल प्रेक्टिस की दुनिया के सबसे घटिया उदाहरण हैं।
‘द लिवर डॉक’ ने सामंथा के डॉक्टरों को बताया फ्रॉड – उन्होंने लिखा, ‘मैं सामंथा की स्वास्थ्य स्थिति को समझता हूं और उनसे सहानुभूति रखता हूं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं कि जल्दी ठीक हो जाएं। जिस तरह से मैंने बातें कहीं, अगर उससे उन्हें बुरा लगा तो मैं इसके लिए उनसे माफी मांगता हूं। वह अनजाने में था। मेरा उद्देश्य यह था कि वह उन डॉक्टर्स का पीछा छोड़ दें जो मेडिकल संबंधी गलत जानकारी फैला रहे हैं, और इसके लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं ईमानदारी से सुझाव देता हूं कि पुरानी बीमारियों वाले मरीज, प्लीज उन्हीं मेडिकल प्रैक्टिस को फॉलो करें, जो साक्ष्यों पर आधारित हों ताकि वो सुरक्षित रह सकें।’