Friday , December 27 2024 3:14 PM
Home / News / India / इंसान जितनी लंबी छिपकली को देख मची सनसनी

इंसान जितनी लंबी छिपकली को देख मची सनसनी

chipkali1-ll
नई दिल्ली: आपको कैसा अनुभव होगा जब कोई विशालकाय छिपकली आपके घर का दरवाजा खोल अंदर आने की कोशिश करे। आप मदद की गुहार लगाएं लेकिन मदद न मिल पाए। अत्तानाई थाईयुआनवंग ने अपनी फेसबुक पर ऐसी ही पोस्ट डाल कर इस अजीबोगरीब घटना का जिक्र किया है।
घटना में एक बड़े आकार की छिपकली उसके घर के अंदर आने से कोशिश कर रही है। फेसबुक पर डाली वीडियो के सीन मन को विचलित करते हैं कि आखिर इतनी बड़ी छिपकली आ कहां से गई और ये किसी को नुकसान भी पहुंचा सकती है। फर्श पर रेंगने के बाद सफेद दरवाजे से सटी खड़ी है। यह छिपकली दरवाजे के आकार की ही है।
घर का पालतू कुत्ता इस छिपकली को देखकर भौंकता है। थाइलैंड में घटित इस घटना में कुछ लोग इस छिपकली को हटाने की कोशिश करते हैं। इनमें से एक व्यक्ति हाथ में शायद रस्सी पकड़े हुए वे जब इस विशालकाय छिपकली (गोह) पर रस्सी फेंकता है तो ये अपनी पंूछ हिलाती है। हालांकि वीडियो में यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई कि आखिरकार ये छिपकली वहां से हटा दी गई या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *