Tuesday , February 11 2025 11:44 AM
Home / News / ये इंसान चला रहा था ईयू से अलग होने का आंदोलन, आज जीत पर बोला.

ये इंसान चला रहा था ईयू से अलग होने का आंदोलन, आज जीत पर बोला.

combodiyapm-ll
लंदन: 23 जून को हमारा स्वतंत्रता दिवस होना चाहिए। मैं ब्रेक्जिट के पक्ष में वोटिंग करने का ब्रिटेन के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं। यह कहना है यूरोपियन यूनियन (ईयू) के खिलाफ मुहिम चलाने वाले नाइजल फेराज का। फेराज ने अपने ट्वीट में लिखा, अब मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि स्वतंत्र यूनाइटेड किंगडम का सपना पूरा होने जा रहा है। लीव कैंप को करीब 17 मिलियन वोट हासिल हुए।
ईयू के झंडे से मिल जाएगा छुटकारा
नाइजल फेराज का कहना है कि हमें (ईयू के) झंडे, राष्ट्रगान, ब्रसेल्स और उस सब से छुटकारा पा लेना चाहिए जो गलत साबित हुए। उन्होंने यहां तक कहा कि 23 जून को हमारे स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाना चाहिए। यूकेआईपी नेता फेराज के मुताबिक वह सोचते हैं कि आज ईमानदारी की जीत हुई है। फेराज 20 साल से यह आंदोलन चला रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *