किसी भी रिश्ते का खत्म होना, खासकर तलाक व्यक्ति के लिए काफी मानसिक तनाव लेकर आता है। इस तनाव को दूर करने के लिए लोग अलग-अलग चीजें करते हैं, लेकिन इस महिला ने तलाक के बाद जो किया है, वैसा शायद ही किसी ने किया हो। तलाक के बाद जहां लोग रो-रोकर अपना बुरा हाल कर लेते हैं, वहीं ये महिला अपने दोस्तों के साथ इसका जश्न मना रही है।
अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली इस महिला ने न केवल अपने तलाक की पार्टी दी, बल्कि अपनी शादी का जोड़ा भी उसमें जला दिया। बर्ली सैंटलीबेन-स्टिटेलर नाम की महिला ने अपनी 14 साल की शादी खत्म होने के बाद दोस्तों संग जमकर पार्टी की।
43 वर्षीय स्टिटेलर का जब तलाक फाइनल हुआ तो उन्होंने उसका जश्न मनाने का तय किया। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की, जिसमें कई धमाके हुए। स्टिटेलर ने सिर्फ पार्टी नहीं की, बल्कि इसमें अपनी शादी की ड्रेस भी जला दी।
पिता ने दिया ड्रेस जलाने का आइडिया
एक अंग्रेजी वेबसाइट्स के मुताबिक, स्टिटेलर अपनी शादी का जोड़ा जलाना चाहती थीं। इसे लेकर स्टिटेलर के पिता ने आइडिया दिया कि ड्रेस को एक्सप्लोडिंग टारगेट के साथ जलाया जाए। जब तलाक पार्टी में ड्रेस को जलाया गया तो इसे काफी दूर तक महसूस किया गया।
स्टिटेलर ने कहा कि उन्हें दोस्तों और परिवार ने इस ड्रेस को दान में देने के लिए कहा था, लेकिन उन्हें इस ड्रेस में रिश्ते का झूठापन दिख रहा था। इसलिए वो ड्रेस जलाने के लिए एक तलाक पार्टी रखना चाहती थीं। उनकी बहन ने इसकी तस्वीरें फेसबुक पर डाली हैं, जिसके बाद ये वायरल हो गईं।