Thursday , January 29 2026 4:13 AM
Home / Entertainment / Bollywood / तैमूर की तरह सोहा की बेटी का नाम भी है स्पैशल

तैमूर की तरह सोहा की बेटी का नाम भी है स्पैशल

भाभी करीना की तरह प्रैग्नेंसी में सोहा अली खान का स्टाइल भी खूब चर्चा में रहा। हाल ही में उन्होने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया और पापा कुणाल ने खुद यह जानकारी ट्विटर पर दी। कुणाल और सोहा ने 28 अक्तूबर को जन्मी इस बच्ची का नाम इनाया नॉमी खेमू (Inaaya Naumi Kemmu) रखा।
इसकी जानकारी कुणाल खेमू ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए लोगों को दी और अपने फेनस को जानकारी दी कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।