
बैंकाक:थाईलैंड के राष्ट्रीय ध्वज से मिलते-जुलते रंगों वाली एक थाई लड़ाकू मछली को ऑनलाइन नीलामी में रिकॉर्ड 53,500 बाह्त(1,530 डॉलर)में खरीदा गया है। इस मछली को‘बेट्टा’ नाम से भी जाना जाता है।इस मछली के शरीर पर नीले, लाल और सफेद रंग की पट्टियां हैं जो थाईलैंड के राष्ट्रीय ध्वज से मेल खाती हैं।
मछली की तस्वीरें तब वायरल हो गई थीं जब इसके मालिक काचेन वोराचाई ने फेसबुक पर एक निजी बेट्टा नीलामी समूह पर पोस्ट कीं।काचेन ने कहा कि उसे लगता था कि यह मछली कुछ हजार बाह्त में बिकेगी,लेकिन दूसरे दिन वह इसकी बढ़ती कीमत देख कर आश्चर्यचकित रह गया।उसने कहा,‘‘मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि मेरी मछली इतनी रकम में बिकेगी।’’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website