अगर वफादारी की बात होती है तो सबसे पहला नाम कुत्ते का आता है। मनुष्यों का सबसे वफादार जानवर कुत्ते को ही माना गया है और कई बार यह साबित भी हो चुका है। कुछ ऐसा ही मामला चीन में भी देखने को मिला, जहां एक कुत्ता 3 साले से अपने मालिकों के घर वापस लौटने का इंतज़ार कर रहा है।
यह किस्सा है चीन के शियान शहर का जहां एक रेजिडेंशल कॉम्पेक्स में साउथ कोरिया के शख्स रहते थे। साल 2017 में वह अपने देश वापस चले गए लेकिन वह अपने कुत्ते हीझी को साथ नहीं ले जा सके। हैरानी की बात है तीन साल का लंबा वक्त गुजरने के बावजूद भी हीझी अपने मालिकों को नहीं भूला और आज भी उनका इंतज़ार का रहा है।