Friday , March 14 2025 2:57 AM
Home / Off- Beat / शख्स खुद के लिए देख रहा था फ्लैट, तभी किचन में मिला खुफिया रास्ता

शख्स खुद के लिए देख रहा था फ्लैट, तभी किचन में मिला खुफिया रास्ता


घरों में खुफिया रास्ते होते हैं? : आपके घर का तो पता नहीं। लेकिन फिल्मों में खलनायकों के घरों में एक से बढ़कर एक खुफिया कमरे और रास्ते हुआ करते थे। अब वैसा ही खुफिया रास्ता एक बंदे को किचन में मिला। दरअसल, लंदन में जेमी विल्किस अपने लिए फ्लैट ढूंढ रहे थे। जब वो एक अपार्टमेंट देखने पहुंचे तो उन्होंने फ्लैट के किचन में एक खुफिया रास्ता पाया। फिर क्या उन्होंने उसे फिल्माया और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। अब मामला इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो चुका है।
अपना किचन चेक कर लेना! : यह वीडियो @jamwilkes ने ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आज एक फ्लैट देखा और मुझे नहीं लगता कि मैं कभी बैक डोर के बारे में सोचने से खुद को रोक पाऊंगा…।’
आंखों पर नहीं होगा यकीन… : जेमी विल्किस, जब किचन देख रहे थे तो उन्हें किचन स्लैब के नीच एक खुफिया रास्ता मिला, जो अपार्टमेंट के बैक गार्डन में निकलता है। वीडियो देखकर यह साफ हो जाता है कि बहुत से लोगों के लिए यह इमेजिन करना भी मुश्किल होगा कि किचन स्लैब के नीचे से एक रास्ता भी जा सकता है।