Thursday , June 1 2023 5:54 PM
Home / News / कॉफी मशीन ने करवाई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

कॉफी मशीन ने करवाई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

8
वॉशिंगटन: लुफ्थांसा के एक विमान में कॉफी बनाने की मशीन से धुआं निकलने की वजह से उसे बीच रास्ते में ही आपात स्थिति घोषित कर उतरना पड़ा था। विमान में 223 यात्री सवार थे।

घटना 8 सितंबर की है जब वर्जीनिया के वॉशिंगटन डलेस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला विमान एयरबा ए. 330-300 म्यूनिख जा रहा था। विमान एल.एच.-415 सिडनी से 70 मील दक्षिण-पश्चिम में था तभी एक यात्री ने जलने की बू आने की शिकायत की और चालक दल के सदस्य सतर्क हो गए।विमान को बोस्टन की ओर मोड़ दिया गया और वहां आपात लैंडिंग की गई।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This