
मनीला। फिलीपीन्स के मिंडानाआे द्वीप के तटीय क्षेत्र में आज भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई। भूकंप के बाद प्रशांत क्षेत्र सुनामी चेतावनी केंद्र ने सुनामी की लहरों के इंडोनेशिया तक पहुंचने की चेतावनी जारी की। हालांकि बाद में इस चेतावनी को रद्द कर दिया गया।
शुरुआत में प्रशांत क्षेत्र सुनामी चेतावनी केंद्र ने आशंका जतार्इ थी कि सुनामी की खतरनाक लहरें भूकंप के केन्द्र से 300 किलोमीटर दूर तक जा सकती हैं। हालांकिरद्द कर दिया गया। राहत की बात ये रही कि बाद में इस चेतावनी को वापस ले लिया गया।
उधर, अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.8 रही। फिलीपीन्स के इंस्टीट्यूट आॅफ वाॅलकेनोलाॅजी एंड सिसमोलाॅजी के अनुसार इस भूकंप के बाद आॅफ्टर शाॅक्स आ सकते हैं।
हम आपको बता दें कि फिलीपींस रिंग आॅफ फायर पर स्थित है। ये एक विशाल प्रशांत महासागर क्षेत्र है जहां पर भूकंप आैर ज्वालामुखी विस्फोट होते रहते हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website