
ब्रिटेन मे नीलामी के लिए रखी गई शराब की एक बोतल की कीमत 7 करोड़ रुपये से भी ज्यादा आंकी गई है। दरअसल, यह शराब लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने के बाद वापस लौटी है। जिसके बाद इसे बिक्री के लिए पेश किया गया है। हालांकि, इस शराब की प्रारंभिक कीमत की 1 मिलियन डॉलर रखी गई है, जो भारतीय रुपये में 7 करोड़ से भी ज्यादा होगा।
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर रखी गई थी यह शराब : प्रसिद्ध नीलामी घर क्रिस्टी ने मंगलवार को कहा कि वह फ्रेंच वाइन की एक बोतल की नीलामी कर रहा है जो एक साल से भी ज्यादा समय तक धरती से बाहर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर रखी गई थी। नीलामी घर को उम्मीद है कि शराब के पारखी इसे खरीदने के लिये 10 लाख डॉलर तक की कीमत अदा कर सकते हैं।
14 महीनों बाद धरती पर लौटी : अंतरिक्ष (वायुमंडल से बाहर) में कृषि की संभावना को तलाश रहे शोधकर्ताओं द्वारा नवंबर 2019 में शराब की 12 बोतल आईएसएस में भेजी थी जिनमें से एक ‘द पेट्रस 2000’ भी है। फ्रांस में इसका स्वाद चखने वाले एक मदिरा विशेषज्ञ के मुताबिक 14 महीनों बाद धरती पर लौटी इस शराब के स्वाद में हल्का बदलाव आया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website