
बीजिंगः हम अक्सर अपना बिमारियो को लेकर लापरवाही कर जाते है पर कभृी कभी ये लापरवाही हमारी मौत का कारण भी बन सकती है। एेसे ही एक मामला सामने आया है चीन के हुबेई प्रांत के चोंगयांग में रहने वाले हू नाम के शख्स की है जो कि सीमेंट फैक्ट्री में सुपरवाइजर का काम करता है।
हू का कहना है कि वो पिछले कई दिनों से सिरदर्द से जूझ रहा था, लेकिन हाल ही में जब ये दर्द भयानक रूप से बढ़ गया तो वो इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचा। दर्द की वजह का पता लगाने के लिए डॉक्टर्स ने उसका CT स्कैन कराया, जिसकी रिपोर्ट देखकर वे हैरान रह गए। उसके सिर में दाईं ओर 4.8 मिलीमीटर लंबी एक कील धंसी हुई मिली।
हू को इस बारे में कुछ भी आइडिया नहीं कि ये कील उसकी खोपड़ी में कैसे पहुंची। उसका कहना है, ‘मुझे नहीं पता ये कील मेरे सिर में कैसे आई, मेरा काम फैक्ट्री में लगे सिक्यूरिटी कैमरों की निगरानी करना है और इस काम के लिए मुझे कील इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती। डॉक्टर्स ने आगे सर्जरी के लिए हू को वुहान जाकर ऑपरेशन कराने की सलाह दी है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website