शिकागो : दुनिया भर में कई ऐसे रैस्टोरैंट हैं जो अपनी खूबियों की वजह से जाने जाते हैं। कुछ रैस्टोरैंट खाने के लिए प्रसिद्ध होते हैं लेकिन अमरीका के शहर शिकागो का एक एक विचित्र रैस्टोरैंट जो गालियां खिलाने व खाने के लिए मशहूर है। चौंक गए न। लेकिन यही सच है।
वीनस सर्किल नाम का यह रैस्टोरैंट शिकागो के पास लिंकन पार्क में स्थित है। इस रैस्टोरैंट का नियम है कि खाना खाना हो तो खाओ वरना भाड़ में जाओ। इस रैस्टोरैंट में खाने के साथ पेट भरकर गालियां भी दी जाती हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि ग्राहक भी वेटरे से गाली देकर ही बात करते हैं और ऑर्डर देते हैं।
वैसे वीनस सर्किल अपने हॉट डॉग के लिए पूरे अमरीका में मशहूर है। इसके अलावा जो बात इसे औरों से अलग करती है वो है यहां के उसूल जिनमे गालियां खाना व खिलाना भी शामिल है।