
अमेरिका में एक महिला को एक ट्वीट पर जीवन भर के लिए उपहार मिल गया है। दरअसल हर कोई इतना भाग्यशाली नहीं होता कि उसे महज एक ट्वीट करने के कारण जीवन भर के स्वादिष्ट चिकन सैंडविच मुफ्त खाने को मिले। लेकिन अमेरिका की हिला द्वारा कोलंबिया जिले के एक रेस्टोरेंट के खाने की प्रशंसा वाला ट्वीट वायरल हो गया, जिसके बाद उसे यह सौगात मिली।
यह ट्वीट संगीतकार ब्री हाल (24) ने किया था, जिसका स्टेज नाम ‘ला हारा’ है। उनके इस ट्वीट से रोमिंग रोस्टर नाम के रेस्टोरेंट का कारोबार काफी बढ़ गया और उसके फ्राइड चिकन सैंडविच को खाने के लिए लोग लाइन लगाने लगे। हाल ने अपने ट्वीट में कहा था, “अगर आप डीएमवी क्षेत्र में रहते हैं तो डीसी में रोमिंग रोस्टर का खाना जरूर चखें।”
रेस्टोरेंट के मालिकों में से एक माइकल हेबटेमरियम ने हाल से वादा किया है कि उनके रेस्टोरेंट में हॉल को अब कभी भुगतान नहीं करना होगा। हॉल ने 31 अगस्त को एक ट्वीट में लिखा, “माइक ने आज रात मुझे फोन कर दिल से धन्यवाद दिया।” उनके कई फॉलोवरों का भी कहना है कि रेस्टोरेंज का खाना बेहद लजीज होता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website