Sunday , February 1 2026 7:53 AM
Home / News / ATM लूटने गया लुटेरा खुद ही फंस गया अंदर, मजेदार वीडियो वायरल

ATM लूटने गया लुटेरा खुद ही फंस गया अंदर, मजेदार वीडियो वायरल


चीन में एटीएम लूटने गया लुटेरा खुद ही अंदर फंस गया। शंघाईस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एटीएम लूटने की कोशिश के दौरान एक लुटेरा इतना घबरा गया, वह यह भूल गया कि उसे भागने के लिए दरवाजा कैसे खोलना है। शेहोंग शहर में एटीएम रूम में चोर पहुंचा और दरवाजा बंद होते ही वो घबरा गया और कई बार कोशिश करने के बाद भी वो नहीं खोल पाया।

ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. स्पष्ट रूप से घबराकर, चोर ने अंततः एटीएम को नष्ट करने की कोशिश करने लगा। उसने एक लोहे की ट्रे ली और मशीन में जोर-जोर से मारने लगा लेकिन फिर भी दरवाजा नहीं खुला। उसी वक्त एटीएम रूम से सायरन की आवाज आने लगी। इश बीच लुटेरा किसी भी तरह दरवाजा तोड़कर भागने में सफल रहा लेकिन पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।