दुनिया के कई देशों में क्रिसमस पर लीक से हट कर कुछ अनूठी परंपराएं निभाई जाती हैं, जो इस पर्व को एक नयापन प्रदान करती हैं। इनके बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा। आप भी जानिए दुनिया भर की क्रिसमस से जुड़ी कुछ रीत…
सांता क्लॉज का ठिकाना
आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि कनाडा का डाक विभाग सांता क्लॉज के फैन्स की चिट्ठियां उन तक पहुंचा देने का आश्वासन देता है और वापस उन पत्रों का जवाब भी पहुंचाता है। सांता के भक्त चाहें तो उन्हें इस पते पर चिट्ठी भेज सकते हैं, सांता क्लॉज, नॉर्थ पोल, कनाडा, हो हो हो।
क्रिसमस ट्री में अचार
जर्मनी के लोग क्रिसमस की पहली रात क्रिसमस ट्री में अचार छिपा देते हैं। सुबह बच्चों को इस अचार को ढूंढने को कहा जाता है। जो बच्चा सबसे पहले अचार ढूंढ लेता है, उसे उपहार दिया जाता है।
जूतों में उपहार
आइसलैंड में बच्चे 12 दिवसीय क्रिसमस उत्सव के दौरान हर रात खिड़की के पास अपने जूते रख देते हैं। ये बच्चे जब सुबह उठते हैं तो उनकी उम्मीद के मुताबिक जूतों में तरह-तरह के उपहार और मिठाइयां मिलती हैं। जाहिर है, बच्चों को खुश करने के लिए उनके पेरेंट ही ऐसा करते हैं।
सफेद क्रिसमस कार्ड
जापान में मित्रों या परिजनों को ग्रीटिंग्स कार्ड भेजते वक्त एक खास खयाल रखा जाता है। कार्ड लाल रंग का कतई नहीं होना चाहिए क्योंकि यह शोक का रंग माना जाता है और उसी अवसर पर यह कार्ड भेजे जाते हैं। इसलिए यहां सफेद कार्डों को ही प्राथमिकता दी जाती है।
बहुरुपियों को दावत
लातविया में क्रिसमस के अवसर पर बहुरुपियों के समूह तरह-तरह की वेशभूषा में घर-घर घूमते हैं। घर के लोग इनके स्वांग को खूब एंजॉय करते हैं और इन्हें मिठाइयां, केक आदि खिलाते हैं। इसके बदले बहुरुपिये लोगों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हैं।
सांता नहीं, चुड़ैल का इंतजार
इटली में लोग सांता क्लॉज की बजाय एक दयालु चुड़ैल बैफाना का इंतजार करते हैं। बच्चों में मान्यता है कि यह चुड़ैल उन्हें जनवरी के पांचवे दिन मिठाइयां और खिलौने देती है।
मोर्टार से हवाई फायर
बावरिया में क्रिसमस सेलिब्रेशन काफी जोशीला और धमाकेदार होता है। यहां के लोग इस अवसर पर राष्ट्रीय पोशाक पहनते हैं, जो चमड़े की बनी होती है। इनका जश्न मनाने का अंदाज भी कुछ अलग है। ये लोग हवा में मोर्टार फायर करके अपनी खुशी का इजहार करते हैं।
जूता उछालकर वर ढूंढती हैं
चेक गणराज्य में कुंवारी लड़कियां इस अवसर पर किसी दरवाजे के सामने अपने कंधे के ऊपर से जूता उछालती हैं। अगर इस जूते की नोक की दिशा दरवाजे की तरफ हुई तो उनका विवाह अगले क्रिसमस तक जरूर हो जाएगा, ऐसी मान्यता है।
Home / Off- Beat / यहां क्रिसमस पर सांता का नहीं बल्कि ‘चुड़ैल’ का होता है इंतजार, जानिए इस त्योहार से जुड़ी कुछ रोचक रस्में