
अमेरिकन सिंगर और युवा दिलों की धड़कन टेलर स्विफ्ट ने जब फुटबॉल प्लेयर ट्रैविस केल्स संग सगाई की घोषणा की, तो दुनियाभर में उनके फैंस दीवाने हो गए। कपल की तस्वीरों के कमेंट सेक्शन में बधाई और शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई। इसके बाद से ही दोनों की शादी को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। हालांकि, अभी शादी की तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन चर्चा है कि यह शादी अगले साल जून में होगी। इतना ही नहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपल ने अपनी ड्रीम लाइक वेडिंग के लिए एक वेन्यू भी ढूंढ लिया है, जो अटलांटिक महासागर के किनारे है। यह ना सिर्फ खूबसूरत होटल है, बल्कि अब इस शादी का खर्च भी सुर्खियां बटोर रहा है।
‘पेज सिक्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्स रोड आइलैंड के ओशन हाउस में शादी करने का प्लान बना रहे हैं। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कन्फर्म किया गया है कि यह शादी 13 जून, 2026 को होने वाली है। टेलर स्विफ्ट अपनी 1.6 बिलियन डॉलर (14416.88 करोड़ रुपये) की नेट वर्थ में से अच्छा-खासा पैसा अपनी लग्जरी वेडिंग पर खर्च करने वाली हैं।
Home / Entertainment / Taylor Swift की शादी के लिए वेन्यू की तलाश खत्म! जानिए Travis Kelce से कब करेंगी विवाह और कितना आएगा खर्च
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website