
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन सलमान खान को लेकर ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल बनाना चाहते हैं। अजय देवगन अपनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल बनाने की तैयारी में हैं। वर्ष 2012 में प्रदर्शित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म में अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा ने अभिनय किया था।
अजय अब इस फिल्म के सीक्वल में सलमान खान को बतौर नायक लेना चाहते हैं। उन्होंने इस फिल्म की पटकथा सलमान खान को सुनाई है। सलमान को पटकथा पसन्द आई है लेकिन अभी तक उन्होंने इसके लिए हां या ना कुछ भी नहीं कहा है। अजय देवगन पहले की कह चुके हैं कि वो इस फिल्म का निर्देशन करेंगे अभिनय कोई और अभिनेता करेगा। अजय की कोशिश है कि सलमान खान इस फिल्म के लिए हां बोल दें। फिलहाल अजय देवगन अपनी फिल्म ‘शिवाय’ को पूरा करने में लगे हैं। इसके बाद उनकी तीन और फिल्मों की योजना है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website