Wednesday , October 15 2025 11:38 AM
Home / Entertainment / कभी खून बेचकर पैसे कमाती थी ये सिंगर, आज है करोड़ों की मालनिक

कभी खून बेचकर पैसे कमाती थी ये सिंगर, आज है करोड़ों की मालनिक


लंदन: अमेरिका की पॉप सिंगर और कंपोजर निकोल शेर्जिंगर बेहद हॉट और ग्लैमरस हैं। कभी एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए पैसे नहीं थे। पैसों के लिए उन्हें अपना खून बेचना पड़ता था।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ ने अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है कि निकोल शेर्जिंगर सिंगर बनने से पहले काफी संघर्ष किया।
निकोल शेर्जिंगर हॉलीवुड फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के गाने जय हो के पॉप वर्जन में नजर आईं थीं। उस गाने से उन्हें काफी प्रसिद्धी मिली थी। वह आज करोड़ों की मालनिक है। वह सोशल साइट पर अक्सर अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं।