इस्लामाबाद.पाकिस्तान की दो वुमन पायलट ने बोइंग 777 उड़ाकर इतिहास बनाया है। दोनों पायलट सगी बहने हैं और पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) में काम करती हैं। पीआईए ने दावा किया है कि दो सगी बहनों का एक साथ बोइंग 777 एयरक्राफ्ट उड़ाने का यह दुनिया का पहला मामला है।ट्वीट कर दी जानकारी…
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों बहनों का नाम मरयम मसूद और इरम मसूद हैं। ये अब तक अलग-अलग विमान उड़ा रही थीं। लेकिन हाल ही में इन्हें एक ही प्लेन बोइंग 777 एक साथ उड़ाने का मौका मिला।
– पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के स्पोक्सपर्सन दानयाल गिलानी का कहना है कि दोनों पायलट बहनों ने बोइंग 777 उड़ाकर पीआईए के लिए इतिहास रच दिया है।
– गिलानी ने मंगलवार को अपने ट्वीट में इसकी जानकारी दी। इन्होंने दोनों पायलट बहनों की फोटो भी शेयर की है।
– गिलानी के अनुसार दुनिया में कहीं भी दो सगी बहनों ने अब तक एक साथ कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट नहीं उड़ाया है। ऐसी किसी घटना का रिकॉर्ड मौजूद नहीं है।
कॉकपिट शेयर करने का ऐसे मिला मौका
– गिलानी का कहना है कि इन बहनों में से एक इरम मसूद को प्रमोट किया गया था। जिसके बाद दोनों को एक ही कॉकपिट शेयर करने का मौका मिला।
– “मरयम और इरम मसूद पीआईए की पहली ऐसी पायलट अफसर भी हैं जो अक्सर डिफरेंट एयरक्राफ्ट उड़ाती हैं।”
पाकिस्तानी एयरलाइंस के लिए गुड न्यूज
– दोनों बहनों की इस उपलब्धि को घाटे में चल रही पाकिस्तानी एयरलाइंस पीआईए के लिए गुड न्यूज बताया जा रहा है।
– इस एयरलाइन ने ट्रैवलर्स को अट्रेक्ट करने के लिए 14 अगस्त से प्रीमियर सर्विस भी शुरू की है।