पेरू: चिली और पेरू के समुद्री तटों पर एक अजीबोगरीब जीव पाया जाता है जो देखने में पत्थर की तरह दिखाई देता है । सोशल साइट्स पर इस जीव की फोटोज काफी वायरल हो रही है । हालांकि इस जीव के बारे में लोग बहुत कम जानते है ।
प्यूरा चिलेंसिस नामक ये जीव देखने में काफी भयानक होता है लेकिन लोग इसके मीट को काफी शौक से खाते हैं । इस जीव को काटते ही इसमें से खून निकलने लगता है । दरअसल जब ये जीव छोटे होते हैं तो पैरों के नीचे आते ही फट जाते हैं और इनसे खून निकलने लगता है और बड़े जीवों को तेज चाकू से काटना पड़ता है ।