Friday , March 14 2025 4:31 PM
Home / Off- Beat / चौथी मंजिल पर लटकी बच्ची की एेसे बचाई जान (वीडियो वायरल)

चौथी मंजिल पर लटकी बच्ची की एेसे बचाई जान (वीडियो वायरल)


बीजिंगः चीन में चौथी मंजिल पर लटकी एक बच्ची की 2 लोगों ने अपनी जान पर खेलकर जान बचाई। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बच्ची की जान बचाने वाले इन दोनों शख्स की दिल खोल कर तारीफ कर रहे हैं। CCTVPlus.com के मुताबिक, ये हादसा 7 सितंबर को चीन के चांगशू में हुआ था। ये शख्स बिल्डिंग के नीचे से गुजर रहे थे कि तभी उन्होंने देखा कि बच्ची बिल्डिंग की चौथी मंजिर पर लटकी हुई थी।
उन्होंने बिना सोचे समझे उसको बचाने का फैसला लिया। घर पर बच्ची अकेली थी। घर पर वो सो रही थी, जैसे ही वो उठी तो खिड़की खोलने के चक्कर में गिर गई। बच्ची के पिता ने कहा इन दोनों लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मुझे पता है कि बिल्डिंग पर चढ़ना काफी खतरनाक है फिर भी इन्होंने मेरी बच्ची कीजान बचाई, जिसके लिए मैं इन लोगो का हमेशा ऋणी रहूंगा।