
‘किंग ऑफ पॉप’ माइकल जैक्सन की बायोपिक का नाम ‘माइकल’ है। इसमें उनके भतीजे जाफर जैक्शन लीड रोल में हैं। इस बायोपिक के टीजर ट्रेलर ने रेकॉर्ड तोड़ दिया है। इसे 24 घंटे में 116 मिलियन व्यूज मिले हैं। ये फिल्म अगले साल रिलीज के लिए एकदम तैयार है। आपने देखा?
‘इनविंसिबल’ सिंगर माइकल जैक्सन की बायोपिक ‘माइकल’ के टीजर ट्रेलर ने रेकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। अपने गानों से म्यूजिक की दुनिया और फैंस के दिलों पर राज करने वाले माइकल ने महज 50 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी बायोपिक में भतीजे जाफर जैक्सन ने उनकी भूमिका निभाई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म के वीडियो को 24 घंटे में ही 116 मिलियन व्यूज के साथ रेकॉर्ड तोड़ दिया है।
‘माइकल’ बायोपिक में ‘किंग ऑफ पॉप’ की जिंदगी को करीब से देखने का मौका मिलेगा। इसका निर्देशन एंटोनी फुक्का ने किया है। ये साल 2026 में रिलीज के लिए तैयार है।
डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, ‘माइकल’ के टीजर ट्रेलर ने म्यूजिकल बायोपिक की शुरुआती फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और पिछले टॉप चार्ट के आधे से भी ज्यादा ट्रैफिक हासिल किए हैं। क्लिप में जाफर जैक्सन मूव्स करते और प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है। खासकर मून वॉक। ‘थ्रिलर’ म्यूजिक वीडियो का भी टीजर दिखाया है।
Home / Entertainment / ‘माइकल’ बायोपिक के टीजर ने तोड़ा रेकॉर्ड, 24 घंटे में 116 मिलियन व्यूज पार, 2026 में रिलीज होगी फिल्म
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website