Saturday , March 15 2025 7:19 PM
Home / Off- Beat / भैंसे, शेर और मगरमच्छ में हो गई जबरदस्त जंग, देखें दिल दहला लेने वाला वीडियो

भैंसे, शेर और मगरमच्छ में हो गई जबरदस्त जंग, देखें दिल दहला लेने वाला वीडियो


साउथ अफ्रीका के क्रूजर नेशनल पार्क का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो क्रूजर ने फेसबुक पर शेयर किया है जिसको 2.5 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। ये वीडियो नेशनल पार्क में भैंस, शेर और मगरमच्छ के बीच जंग का है।
पार्क में भैंसे को शेर और मगरमच्छ ने घेर लिया लेकिन कड़े मुकाबले के बाद आखिर बेसहारा भैंसा जान बचाने में कामयाब रहा। वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर का झुंड इम्पाला का शिकार करने आया था लेकिन उनको नदी के पास ही भैंसा नजर आ गया। सबसे पहले तो भैंसे ने उनको दूर भगाने की कोशिश की लेकिन शेरों के झुंड ने उसे घेर लिया।
इसके बाद भैंसा नदी में उतर गया। उसको नहीं पता था कि मगरमच्छ भी उसके शिकार में नजर गढ़ाए बैठा है। जैसे ही भैंसा थोड़ी दूर निकला तो मगरमच्छ ने उस पर अटैक कर दिया। भैंसा काफी मशक्कत के बाद नदी के बाहर आया और काफी देर तक खड़ा रहा। इसके बाद उसने शेरों से सामना किया और उनके पीछे भागता रहा। कुछ देर बाद ही भैंसों का झुंड आ गया और शेर डरकर भाग निकले।इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।