Tuesday , September 10 2024 7:02 AM
Home / News / हिंदी भाषा से बेइंतहा मोहब्बत करने वाला इयान

हिंदी भाषा से बेइंतहा मोहब्बत करने वाला इयान

8
मेलबर्न: ऑस्टेलिया के मेलबर्न में रहने वाले इयान वुलफर्ड की हिंदी सुन आप हैरान रह जाएंगे । दरअसल इयान हिंदी भाषा का प्रयोग इतने अच्छे ढंग से करते हैं कि हम लोगों को भी पीछे छोड़ दें । ये शख्स हिंदी भाषा से इतना प्यार करता है कि किसी भी जगह हिंदी भाषा का प्रचार करने में पीछे नहीं रहता ।

जानकारी मुताबिक, इयान फिलहाल La Trobe University में हिंदी विषय के लैक्चरार हैं । इन्होंने हिंदी भाषा और साहित्य में अपनी पढ़ाई ऑस्टिन की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस से पूरी की है । इतना ही नहीं इयान सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों में हिंदी भाषा को लेकर जागरूकता पैदा करने में लगे हैं।