Friday , January 16 2026 3:03 AM
Home / News / अमेरिका ने पाकिस्तान को 75 देशों की वीजा बैन वाली लिस्ट में डाला, भारत को क्‍यों हाथ नहीं लगाया? जानें

अमेरिका ने पाकिस्तान को 75 देशों की वीजा बैन वाली लिस्ट में डाला, भारत को क्‍यों हाथ नहीं लगाया? जानें


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने वीजा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। विदेश विभाग ने 21 जनवरी से 75 देशों के लोगों के लिए इमिग्रेंट वीजा की प्रोसेसिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इस लिस्ट में भारत के छह पड़ोसी शामिल हैं, जिनमें पाकिस्तान और बांग्लादेश का नाम भी है। यह कदम अमेरिकी इमिग्रेशन कानून में सख्ती के तहत जांच प्रक्रियाओं के बड़े पैमाने पर फिर से मूल्यांक का हिस्सा है। पाकिस्तान को डोनाल्ड ट्रंप की तमाम खुशामद करने के बाद भी कोई राहत नहीं मिली है। वहीं, इस लिस्ट से भारत को खास तौर बाहर रखा गया है, जिसे नई दिल्ली पर वॉशिंगटन के भरोसे का प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है।
पाकिस्तान की बेइज्जती – हालांकि, अधिकारियों ने यह नहीं बताया है कि रोक के लिए देशों का चयन किस आधार पर किया गया है, लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि रोक में उन देशों को निशाना बनाया गया है जो धोखाधड़ी के लिए हाई रिस्क समझे जाते हैं। बैन में सोमालिया, अफगानिस्तान, यमन, सीरिया और नाइजारिया जैसे देशों के साथ रखा जाना पाकिस्तान के लिए भारी शर्मिंदगी की वजह है। खास बात है कि जिस दिन इसकी घोषणा की गई उसी दिन पाकिस्तान ने ट्रंप के परिवार से जुड़ी क्रिप्टो फर्म के साथ एक समझौता ज्ञापन पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किया था।