
पाकिस्तान को कितनी नई एएमआरएएएम मिसाइलें अमेरिका से दी जाएंगी, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। हालांकि यह साफ है कि इन मिसाइलों के मिलने से पाकिस्तानी वायुसेना की ताकत काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।
पाकिस्तान को अमेरिका से ‘AIM-120 उन्नत मध्यम दूरी’ की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें (AMRAAM) मिलने जी रही हैं। अमेरिका ने पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) को इन ताकतवर मिसाइलों की बिक्री को मंजूरी दी है। यह दोनों देशों के बीच एक फिर सैन्य सहयोग बढ़ने को दिखाता है। भारत का ध्यान इसने विशेषतौर से खींचा हैं क्योंकि इन मिसाइलों से पाकिस्तान के F-16 बेड़े की ताकत बढ़ेगी। इसे भारत के राफेल जेट के मुकाबले के लिए उठाए गए कदम की तरह देखा जा रहा है।
वॉशिंगटन की ओर जारी एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, पाकिस्तान को साल 2030 तक AIM-120D-3 उन्नत मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें दे दी जाएंगी। यह आपूर्ति वैश्विक स्तर पर अमेरिकी सहयोगियों और साझेदारों को हथियारों की बिक्री की एक व्यापक सूची का हिस्सा है। पाकिस्तान के अलावा भी कई सहयोयगी देशों को अमेरिका ये मिसाइलें देगा।
Home / News / राफेल की मेटियोर मिसाइलों से टक्कर के लिए पाकिस्तान को AIM-120 दे रहा अमेरिका, जानें मुनीर से क्यों दोस्ती बढ़ा रहे ट्रंप
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website