
दक्षिण-पूर्व ब्राजील में खदान पर बना बांध ढहने का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या लगभग 121 तक पहुंच चुकी है और 300 से ज्यादा लोग लापता हैं। बांध ढहने के बाद ब्राजील की दिग्गज खनन कंपनी वेल पर पौने पांच अरब रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
ये बांध एक खदान के उपर बना हुआ था, इसके ढ़ह जाने से देखते-देखते आंखों के सामने 121 लोग काल का ग्रास बन गए। वीडियो में भयानक मंजर नजर आ रहा है कि किस तरह बांध के ढहने के बाद कीचड़ बह गया और खनन कंपनी की कैंटीन और पड़ोसी इमारतें भी साथ में बह गईं। बता दें कि 25 जनवरी को एसए के स्वामित्व वाली एक लौह अयस्क खदान में यह बांध टूट गया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website