Friday , March 14 2025 11:32 AM
Home / News / फिलीपींस में ज्वालामुखी ने आसमान से खींच ली बिजलियां, चंद घंटों में भूकंप के 75 झटके

फिलीपींस में ज्वालामुखी ने आसमान से खींच ली बिजलियां, चंद घंटों में भूकंप के 75 झटके


फिलीपींस में रविवार को बाटनगैस प्रांत के तागेते शहर स्थित ताल ज्वालामुखी अचानक फट गया। इसका मंजर इतना भयावह था कि आसपास के शहरों के लोग घबरा गए। ज्वालामुखी के फटने के बाद करीब 50 हजार फुट ऊंचा राख का बादल बन गया। राख के बादल इतना ज्यादा चार्ज था कि उसने तीन से चार बार आसमान से बिजलियां खींच लीं। राख का बादल इतना ज्यादा चार्ज था कि उसने तीन से चार बार आसमान से बिजलियां खींच लींताल ज्वालामुखी का राख 110 किलोमीटर दूर स्थित फिलीपींस की राजधानी मनीला तक पहुंच गया. ज्वालामुखी फटने के बाद पूरे इलाके में 75 से ज्यादा भूकंप के झटके के आए। भूकंप, राख और खराब मौसम से बचने के लिए 2534 से ज्यादा परिवारों को बचाया गया है। ताल ज्वालामुखी 1977 से लगातार समय-समय पर फट रहा है। इस बार वह 44वीं बार फटा है।
रविवार को सुबह 4.33 बजे ज्वालामुखी फटने के बाद से अब तक आसपास के इलाकों में 75 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सबसे ताकतवर झटका रिक्टर पैमाने पर 6 का आंका गया हैफिलीपींस की राजधानी मनीला के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पिछले 24 घंटों में 242 उड़ानें रद्द की गई हैं. फिलहाल इस एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रोक दी गई हैं. क्योंकि राख के बादलों से 2.5 इंच व्यास तक के लावे के पत्थर गिर रहे हैं।