Tuesday , March 28 2023 8:55 AM
Home / Off- Beat / महिला के बेडरुम में घुसा 16 फुट लंबा अजगर फिर देखिए क्या हुआ

महिला के बेडरुम में घुसा 16 फुट लंबा अजगर फिर देखिए क्या हुआ

python-ll
क्वींसलैंड: सांप का नाम सुनकर ही जहां डर लगने लगता है वहीं अगर घर में एक 16 फुट लंबा अजगर घुस आए तो आपका क्या हाल होगा । एेसा ही एक मामला ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड इलाके में रहने वाली ट्रीना हिबर्ड (Trina Hibberd) के घर से सामने आया है ।

दरअसल 19 जून को सुबह 4:30 बजे ट्रीना के घर में एक अजगर घुस आया, जो ट्रीना के घर में बने ड्रॉइंग रूम से लेकर बेडरूम तक पसरा हुआ था । ट्रीना ने अजगर को मोंटी नाम दिया । अजगर को देख ट्रीना ने हिम्मत नहीं हारी बल्कि सांप पकड़ने वाले को बुलाया । सांप पकड़ने वाले शख्स डेव गुडविन ने अजगर को टब के अंदर डालने से पहले अजगर को अपनी बांह पर लिपटाया । फिर चिमटे से उसे सिर के पास से पकड़ा । गुडविन ने बताया कि टब में डालने से पहले इस 40 किलो के सांप ने उनकी बांह तोड़ने के लिए उसे जकड़ना शुरु कर दिया था।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This