Monday , October 7 2024 1:55 PM
Home / Off- Beat / इस युवती को मिला मृत बॉयफ्रेंड के स्‍पर्म से परिवार शुरू करने का अधिकार

इस युवती को मिला मृत बॉयफ्रेंड के स्‍पर्म से परिवार शुरू करने का अधिकार

18
दक्षिणी क्‍वींसलैंड की रहने वाली 23 साल की आयला क्रेसवेल को वो अधिकार मिल गया है, जो किसी को भी हैरान कर सकता है। दरअसल, आयला क्रेसवेल को अपने मृत‍ बॉयफ्रेंड के स्‍पर्म का इस्‍तेमाल करने का अधिकार मिल गया है।

इस अधिकार के बाद वो अपना परिवार फिर से शुरू कर सकती हैं। बॉयफ्रेंड डेविस के निधन के बाद आयला क्रेसवेल ने कोर्ट का रूख किया था। जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट जस्‍टिस मार्टिन बर्न्‍स ने बॉयफ्रेंड के बच्‍चे को जन्‍म देकर उसका सपना पूरा करने के लिए हरी झंडी दे दी है।

क्रेसवेल के आवेदन को डेविस के पेरेंट्स जॉन और इओना ने पूरी तरह से समर्थन किया। डेविस की मौत के पहले ये कपल दो साल से रिलेशनशिप में थे।

क्रेसवेल के मुताबिक उनकी अपने बॉयफ्रेंड डेविस से शादी करने की योजना थी और वे तीन बच्‍चे चाहती थी। वे कहती हैं कि उन्हें पूरा विश्‍वास है कि उनके बॉयफ्रेंड डेविस भी यही चाहते थे।