Wednesday , October 15 2025 3:09 AM
Home / Off- Beat / महिला ने छींक मारी और मिल गई 12 साल पहले खोई अंगूठी

महिला ने छींक मारी और मिल गई 12 साल पहले खोई अंगूठी


ब्रिटेन में एक महिला की अंगूठी खोने और फिर मिलने का अनोखा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार महिला को उसकी 12 साल पहले खोई अंगूठी जिस तरह से मिली, उसे जानकर आप चौंक जाएंगे।
12 साल पहले जब अंगूठी खो गई थी तो उसे लगा था कि वह चोरी हो गई है। लेकिन कुछ दिन पहले महिला ने जैसे ही छींक मारी तो अंगूठी नाक से निकलकर उसके हाथों में आ गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2007 में अबिगेल थॉम्पसन को उनके 8वें बर्थडे पर उनकी मां ने सोने की अंगूठी गिफ्ट की थी।

लेकिन कुछ दिनों बाद वह खो गई थी। थॉम्पसन और उसकी मां ने सोचा कि अंगूठी घर आए दोस्तों में से किसी ने चुरा ली है। वेस्ट यॉर्कशायर में पेशे से ब्यूटी थेरेपिस्ट अबिगेल थॉम्पसन ने कहा, ‘मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि अंगूठी नाक में फंसी हुई है। मुझे कभी कुछ फंसा हुआ महसूस नहीं हुआ। कभी सांस लेने में दिक्कत भी नहीं हुई।’