
पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से परेशान है। लाखों लोग इस महामारी की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। हर देश अपने नागरिकों को बचाने की जुगत में लगा है। करोड़ों लोग घरों में बंद हैं, अरबों-खरबों रूपए का नुकसान हो चुका है। ऐसे में यदि कोई ये कहे कि उन्हें तो कोरोना वायरस का पता ही नहीं है तो हैरान होना लाजिमी है। लेकिन एक कपल ऐसा है जो इस महामारी के प्रकोप से अब तक अंजान है। ब्रिटेन के मैनचेस्टर के एलेना मनीगेट्टी और रयान ओसबोर्न को अब तक ये पता ही नहीं था कि कोरोना की वजह से दुनिया में लॉकडाउन चल रहा है और अबतक कितने लोग मर चुके हैं और कितने संक्रमित हो चुके हैं।
दरअसल ये कपल काफी लंबे समय से अटलांटिक महासागर में कैनरी द्वीप से कैरेबियन तक की यात्रा पर था। 2017 में नौकरी छोड़ने के बाद दोनों ने दुनिया की सैर के लिए बोट खरीदी थी। परिवार के साथ संपर्क के दौरान नियम था कि कोई बुरी खबर नहीं दी जाएगी। इस कारण उन्हें महामारी के बारे में पता ही नहीं चला। मार्च में जब वे एक छोटे से द्वीप के किनारे पहुंचे तो उन्हें इस बारे में पता चला तो वे हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि फरवरी में यात्रा से पूर्व किसी वायरस की खबरें उड़ रही थीं लेकिन उन्होंने कोई खास ध्यान नहीं दिया।
मालूम हो कि कोरोना की वजह से दुनियाभर के 210 देश परेशान है। अब तक 26 लाख 50 हजार केस संक्रमण के सामने आ चुके हैं। एक लाख 90 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की सबसे अधिक संख्या अमेरिका से सामने आ रही है। अब तक यहां पर 47 हजार लोग संक्रमण से मर चुके हैं। उसके बाद इटली, स्पेन और फिर फ्रांस का नंबर आ रहा है। इस बीच एक खबर ये भी आ रही है कि चीन के एक शहर हार्बिन में फिर से कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो चुका है जिसकी वजह से चीनी सरकार ने इस शहर को सील कर दिया है। बाहर से आने-जाने वालों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website