
इटली : इटली के होटल टर्म मिलेपेनी में 40 मीटर (131 फीट) गहरा स्विमिंग पूल बना हुअा है। जिसका नाम नाम वाई-40 डीप जॉय है। बता दे कि अाम तौर पर किसी भी 10 मंजिला इमारत की लंबाई 100 फीट होती है। लेकिन यह पूल उससे भी गहरा है।
जानकारी के मुताबिक साल में 365 दिन होते है। जिसमें इस पूल का इस्तेमाल स्कूबा डाइविंग, सी डाइव ट्रेनिंग, एडवेंचर के लिए केव डाइविंग और फोटोशूट के लिए किया जा सकता है।। यह दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल है। इसके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।
पूल में आता है स्पा की खूबियों वाला पानी
बताया जा रहा है कि जिन्ह लोगों को तैरना नहीं आता उनके लिए -13 मीटर पर शीशे का अंडरवाटर टनल है। इसके आर्किटेक्ट इमैन्युअल बरातो बताते हैं कि इस पूल की खासियत स्पा की खूबियों वाला पानी है। पूल का तापमान 32-34 डिग्री तक रहता है। इस स्विमिंग पूल में 4300 क्यूबिक पानी आता है। इसमें -1.3 मीटर से -12 मीटर तक की गहराई में अलग-अलग प्लेटफॉर्म बने हैं। इसका शुभारंभ जून 2014 में हुआ था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website