
हजारों- लाखों की ड्रेस पहने आपने कई एक्ट्रेस को देखा होगा। लेकिन दुनिया की सबसे महंगी ड्रेस की कीमत तो लाखों- करोड़ों से भी कई ज्यादा है। डायमंड से लदी होने की वजह से इसका डिजाइन इतना दमदार बना कि हर कोई निहारता रह गया। आइए जानते हैं आखिर दुनिया की सबसे महंगी ड्रेस किसने बनाई और किसने पहनी।
कपड़ों पर लाखों- करोड़ों खर्च कर देना कुछ लोगों के लिए बिल्कुल भी बड़ी बात नहीं है। तभी तो कोई सोने से जड़ी साड़ी पहनता है, तो कोई डायमंड वाली ड्रेस। दुनिया की सबसे महंगी ड्रेस पर भी खूब सारे डायमंड जड़े हुए हैं। और, यह इतनी कीमती है कि पहनने वाले को बॉडी गार्ड बुलाने पड़ गए थे। पर कीमत कितनी भी ज्यादा क्यों न हो, लेकिन साल 2009 में बनी इस ड्रेस का जबरदस्त स्टाइल देख आज भी लोग तारीफ करते हैं।
अब सवाल आता है कि भला इतनी महंगी ड्रेस पहनी किसने थे? तो बता दें कि इसे पहनने वाली हसीना का भारत से भी कनेक्शन है। और, उनका नाम है कविता सिंधु। आइए जानते हैं वो कौन हैं और इस महंगी ड्रेस से जुड़ी एक- एक डिटेल्स। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@kavita_sidhu)
सबसे महंगी ड्रेस पहनने वाली कविता सिंधु हैं कौन? – कविता सिंधू मलेशिया की एक्ट्रेस, मॉडल और फैशन डिजाइनर हैं। वो मूल रूप से भारतीय पंजाबी वंश की हैं। कविता ने साल 2016 में शादी की थी और उनके हसबैंड का नाम रॉबर्टो है। जो रेस्तरों चेन के मालिक हैं। अब हसीना मलेशिया में रहती हैं। दुनिया की सबसे मंहगी ड्रेस पहनकर कविता ने आज से 16 साल पहले जलवा दिखाया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website