दुनिया के सबसे अमीर एक्टर की बात हो तो अक्सर हमारा ध्यान शाहरुख खान से टॉम क्रूज जैसे सितारों पर जाता है। हालांकि, इनमें से कोई भी दुनिया के सबसे अमीर एक्टर नहीं हैं। जो सबसे अमीर हैं उनके नाम केवल एक हिट सीरीज है और ये नाम अब हर किसी को हैरान कर रही है।
दुनिया में सबसे अमीर एक्टर की बात जब भी होती है, तो हर किसी के दिमाग में शाहरुख खान, म क्रूज, ड्वेन जॉनसन और जॉनी डेप जैसे कलाकारों के नाम जहन में आते हैं। जी हां, ये सितारे सबसे अमीर टॉप सितारों की लिस्ट में जरूर हैं लेकिन सबसे अमीर नहीं। दुनिया के सबसे अमीर सितारे वो हैं जिनके नाम केवल एक हिट सीरीज है और फिर भी वह इन सुपरस्टार्स से कहीं आगे है।
शायद आपको यकीन न हो, लेकिन इस दुनिया के सबसे अमीर एक्टर हैं टायलर पेरी । अमीर एक्टर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर टायलर पेरी न केवल एक्टर हैं बल्कि प्रड्यूसर और प्ले राइटर अरबपति हैं। ब्लूमबर्ग, फोर्ब्स आदि की रिपोर्ट के मुताबिक, उनका नेट वर्थ करीब 1.4 बिलियन डॉलर (11,500 करोड़ रुपये) है। ये आंकड़ा दुनिया के किसी भी एक्टर्स के नेट वर्थ से कई गुना अधिक है। इस लिस्ट में एक और हैरान करने वाला नाम है और वो हैं कॉमेडियन जेरी सीनफील्ड, जिनके पास 1 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति है। इसी के साथ वो दुनिया के सबसे अमीर सितारों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते हैं।
दोनों अमीर सुपरस्टार के बाद ड्वेन जॉनसन और फिर शाहरुख का नाम – इन दोनों अमीर सुपरस्टार के बाद ड्वेन जॉनसन ($890 मिलियन), शाहरुख खान ($870 मिलियन) और टॉम क्रूज ($800 मिलियन) का नंबर आता है। पेरी को हिट कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी मेबल ‘Madea’ सिमंस के किरदार को बनाने और उसे निभाने के लिए जाना जाता है। इस सीरीज़ में 12 लाइव-एक्शन फिल्में, 11 नाटक और कई टीवी शो शामिल हैं। हालांकि पेरी ने इस सीरीज़ के अलावा फ़िल्मों में बहुत कम काम किया है।
टायलर पेरी की कमाई का जरिया – यहां याद दिला दें कि ये पूरी लिस्ट नहीं बल्कि केवल मेल एक्टर्स की लिस्ट है । टायलर पेरी एक यकीनन इस लिस्ट के लिए एक हैरान करने वाला नाम है। हालांकि यहां ये भी बता दें कि उनकी कमाई केवल एक्टिंग से नहीं होती। फोर्ब्स के मुताबिक, उन्होंने Madea को क्रिएट और प्रड्यूस करने के अलावा अन्य फिल्मों और प्ले से 320 मिलियन डॉलर (करीब 2,679 करोड़ रुपये कमाया)। पेरी इकलौते ऐसे हॉलीवुड एक्टर हैं जिनका अपना खुद का स्टूडियो है जहां इनका इन-हाउस कंटेंट बनता है। इसके अलावा उनका मीडिया जाइंट ViacomCBS के साथ भी एक डील है, जो उन्हें BET+ प्लेटफ़ॉर्म में 60 मिलियन डॉलर ( 500 करोड़ रुपये से अधिक) मूल्य की 25% हिस्सेदारी देता है।
कैश और इन्वेस्टमेंट करीब 2,511 करोड़ रुपये – फोर्ब्स की रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि टायलर पेरी के पास’ कैश और इन्वेस्टमेंट’ मिलाकर करीब 300 मिलियन डॉलर (यानी करीब 2,511 करोड़ रुपये) और homes and toys के नाम पर करीब 40 मिलियन डॉलर (करीब 334 करोड़ रुपये) हैं। ये सारी कमाई मिलाकर उन्हें दुनिया का सबसे अमीर एक्टर बनाती है।
Home / Entertainment / दुनिया का सबसे अमीर एक्टर न शाहरुख न टॉम क्रूज, केवल एक हिट और 11,500 करोड़ रु. के मालिक