
लंदन: लंदन में पिछले दिनों एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। दरअसल यहां एक युवक ने थेम्स नदी में डूब रहे कुत्ते को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की और नदी में छलांग लगा दी। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
रॉयल नेशनल लाइफबोट इंस्टीट्यूशन (आरएनएलआई)ने इस वीडियो को अपने ट्वीटर अकाउंट पर 3 जून को पोस्ट किया था। आरएनएलआई द्वारा पोस्ट की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक किस तरह कुत्ते को गोद में लेकर नदी के किनारे दीवार से चिपक कर खड़ा है। इसके बाद लोगों की नजर उस पर पड़ती है और वो आरएनएलआई की टीम को सूचना देते हैं। इसके बाद रेस्क्यू टीम युवक के पास पहुंचती है और कुत्ते और युवक दोनों को बचा लेती है।
साथ ही आरएनएलआई की टीम ने लोगों को सख्त निर्देश दिया है कि वे अपने पालतू जानवरों को लेकर नदी पर न आए। नदी में पानी काफी है ऐसे में कोई भी हादसा हो सकता है। गनीमत ये रही कि इस बीच कोई हादसा नहीं हुआ। क्योंकि नदी में पानी काफी था और पानी भी काफी ठंडा था। दोनों नदी में काफी देर से भीग रहे थे। कुछ देर और अगर वहां कोई नहीं पहुंचता को जरुर कोई हादसा हो सकता था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website