Wednesday , October 15 2025 9:12 AM
Home / Off- Beat / अपनी जान पर खेलकर युवक ने बचाई बिल्‍ली, देखें हैरान कर देने वाला Video

अपनी जान पर खेलकर युवक ने बचाई बिल्‍ली, देखें हैरान कर देने वाला Video


बेज़ुबान जानवर और इंसान के बीच का रिश्ता बेहद ख़ास होता है। इंसान जानवर को अपना सबसे वफादार दोस्त मानता है। एेसा ही एक दिल छू देने वाला मामला कनाडा के टोरंटो का भी सामने आया है जहां एक शख्‍स बिल्‍ली को बचाने के लिए अपनी जान पर खेल गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है।

जेफ पॉवेल नाम के एक शख्‍स ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें एक बिल्‍ली बाल्‍कनी में लगे शीशे पर फसी हुई दिखाई दे रही है। वह वहां से निकलने का काफी प्रयास कर रही है लेकिन निकल नहीं पा रही है। ऐसे में एक शख्स उसे बचाने के लिए आगे आया।

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे वह शख्स अपनी जान की परवाह किए बीना छठी मंजिल के छज्‍जे पर कूद गया। वह भागते हुए पडोसी की पड़ोसी की बालकनी पर पहुंचा और बिल्ली को अपने घर उठाकर ले आया। लोग इस शख्स की हिम्मत की खूब तारीफ कर रहे हैं। पिछले चार दिन में 25,082 लोग इस वीडियो को देख चुके हैं।