
रूस ने पाकिस्तान की कुख्यात आईएसआई के जासूसी नेटवर्क को तोड़ दिया है, जो रूसी वायु रक्षा प्रणालियों की तकनीक की तस्करी की कोशिश में लगा हुआ था। इस खुलासे के बाद पाकिस्तान बौखला गया है।
भारत के दोस्त रूस ने पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी ISI के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। आईएसआई का जासूसी नेटवर्क रूस से वायु रक्षा प्रणालियों की तकनीक की तस्करी की कोशिश में लगा हुआ था। इस खुलासे के सामने आने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। मॉस्को स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने रूसी उपकरणों की तस्करी की रिपोर्टिंग को लेकर भारतीय मीडिया पर हमला बोला है। पाकिस्तानी दूतावास ने तो इसे मनगढ़ंत कहानी बता दिया और आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
पाकिस्तानी दूतावास ने जारी किया बयान – दूतावास ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिए एक बयान में कहा कि यह खबर आलोचकों की हताशा को दिखाती है, जो पाकिस्तान और रूसी संघ के बीच दीर्घकालिक, मैत्रीपूर्ण और सहयोगात्मक द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचाने में असमर्थ हैं। बयान में आगे कहा गया कि इसी मीडिया आउटलेट ने इस्लामाबाद स्थित रूसी दूतावास के एक निजी समाचार पत्र में दिए गए बयान को हमारे द्विपक्षीय संबंधों से जोड़ने की बेकार कोशिश की। पाकिस्तानी दूतावास ने कहा कि पाकिस्तान-रूस संबंध आपसी सम्मान, विश्वास और साझा हितों पर आधारित हैं।
हमारे सहयोग इकनॉमिक टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में आईएसआई के जासूसी नेटवर्क के बारे में जानकारी दी थी। इसमें मामले से परिचित लोगों के हवाले से बताया कि जासूसी विरोधी अभियान में सेंट-पीटर्सबर्क में एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार किया गया, जो सैन्य हेलीकॉप्टर तकनीक और वायु रक्षा प्रणालियों के विकास में इस्तेमाल होने वाले दस्तावेजों और सैन्य परिवहन हेलीकॉप्टरों से संबंधित दूसरी जानकारी की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था।
Home / News / रूसी S-400 मिसाइल तकनीक की चोरी… ISI की करतूत आई सामने तो बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय मीडिया के खिलाफ उगला जहर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website