Monday , April 21 2025 6:31 AM
Home / Sports / फिर पेसर्स को मिलेगी मदद या बल्लेबाज मचाएंगे तबाही, भारत और नेपाल के मैच में कैसी होगी पिच?

फिर पेसर्स को मिलेगी मदद या बल्लेबाज मचाएंगे तबाही, भारत और नेपाल के मैच में कैसी होगी पिच?


भारतीय क्रिकेट टीम का सामना एशिया कप 2023 आज नौसीखिया नेपाल से होगा। यह पहली बार होगा कि नेपाल की टीम भारत के खिलाफ उतरेगी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करके एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर-4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए उतरेगी। पाकिस्तान ग्रुप-ए से पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुका है। उसके दो मैचों में तीन अंक हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द होने से भारत का एक अंक है।
कैसी होगी पल्लेकेले की पिच? – पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है। इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिलता है। इसलिए मैच के शुरुआती ओवर्स में सलामी बल्लेबाजों को संभल कर खेलना होगा। इस पिच पर जैसे जैसे गेंद पुरानी होती चली जाएगी तब बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाएगा। वहीं स्पिनर्स को भी मिडिल ओवर्स में मदद मिलती। पिछले दो वर्षों में यहां टीमों ने कई बार 300 के मार्क को पार किया है। इस बैटिंग पिच का बल्लेबाज पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।
इस मैदान में अब तक कुल 35 वनडे मुकाबले खेले गए है जिसमे से 14 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है वही 19 बार दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है। भारत और पाकिस्तान का पिछला मुकाबला इसी मैदान पर हुआ था।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें – भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा।
नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, संदीप जोरा, प्रैटिस जीसी, अर्जुन सऊद, मौसम ढकाल, किशोर महतो, आरिफ शेख।